नोएडा, मई 28 -- ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर ने अनजान व्यक्ति पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित राजेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग और बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर का काम करता है। उसे पिछले कुछ दिन से एक अनजान व्यक्ति अलग-अलग नंबर से फोन कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। आरोपी की धमकी से पीड़ित और उनके परिवार के लोग काफी डरे हुए हैं। पीड़ित ने परेशान होकर घटना की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी का पता लगा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...