लखनऊ, फरवरी 20 -- काकोरी के बेहता गांव में बुधवार देर रात प्रॉपर्टी डीलर व खनन कारोबारी 30 वर्षीय अंकित लोधी के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी गई। वारदात गांव के बाहर एक पान की दुकान के पास विवाद के बाद हुई। घटना की जानकारी पर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव, काकोरी इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हत्यारों की तलाश में चार टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक गांव में शादी समारोह चल रहा था। अंकित लोधी अपने एक साथी और रिश्तेदार के साथ शादी में गया था। बताया जा रहा है कि गांव के बाहर एक पान की दुकान पर दो लोगों में विवाद हो गया। अंकित ने बीच-बचाव की कोशिश की। इस बीच एक युवक ने उसे गोली मार दी। गोली सिर पर लगने से अंकित मौके पर गिर गया। ग्रामीण और उसके साथी शोर मचाने लगे। अंकित को परिजन ट्रॉमा लेकर पहुंचे, जह...