सहारनपुर, फरवरी 16 -- कोतवाली मंडी क्षेत्र की पीरवाली गली में प्रॉपर्टी डीलर के बेटे ने गृह क्लेश में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी मायके गई थी और विवाद चल रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। कोतवाली मंडी क्षेत्र की पीरवाली गली निवासी अमन (22) पुत्र मोबीन मोहल्ला कोलागढ़ में दर्जी की दुकान करता था, जबकि उसके पिता प्रॉपर्टी डीलर है। अमन के भाई सुहैल ने बताया कि पिछले वर्ष जनवरी में अमन ने मोहल्ला छिपियान निवासी युवती से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से दोनों के बीच विवाद होने लगा। तीन माह पूर्व अमन की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। आरोप है कि एक माह पहले उसकी पत्नी ने परिजनों के साथ अभद्रता की थी। इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। भाई की पत्नी अपने मायके में रह रही है। मामले में शनिवार को तारीख थी। सुह...