सीतामढ़ी, जुलाई 14 -- सीतामढ़ी। शहर में शनिवार की देर शाम प्रॉपर्टी डीलर वसीम अनवर खान उर्फ पुट्टू खान की हत्या को लेकर मेहसौल थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। मृतक के पिता रजी अहमद खान के बयान पर केस दर्ज हुआ है। इसमें सात लोगों को नामजद किया गया है। इसमें कचोर पंचायत के पूर्व मुखिया सह अंसारी रोड निवासी असगर हुसैन अंसारी, शिवहर के धनकौल निवासी मो. नशीर अहमद उर्फ लाल, रीगा रोड निवासी सह पूर्व जिप उपाध्यक्ष देवेंद्र साह, यादव कॉम्प्लेक्स के मालिक धनंजय कुमार, मेहसौल चौक खिलाफतबाग निवासी अजीजुर्रहमान खान उर्फ अजीज, तिलंघी भुतही निवासी एजाज साह (जो पड़ोरी पुल के पास कपड़ा की दुकान चलाता है) एवं भासर परसौनी निवासी विमलेश कुमार झा को आरेापी किया है। मृतक के पिता ने बताया कि बेटा पुट्टू शाम में दुकान पर आया तो वह परेशान था। पूछताछ तो बताया कि आ...