मेरठ, जुलाई 30 -- बल्लभगढ़ सेक्टर 8 में मेरठ के गांव धुम्मानगली निवासी प्रापर्टी डीलर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवक का शव सोमवार सुबह कमरे में पंखे से लटका मिला। मृतक के परिजनों ने उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का दावा है रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। धुम्मा नगली निवासी वीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा 33 वर्षीय आवेदित पिछले तीन साल से यहां किराए के मकान में रह रहा था। वह यतिन, अमित के साथ प्रापर्टी खरीदने-बेचने का काम करता था। 28 जुलाई की सुबह उनके पास सूचना आई कि आवेदित अस्पताल में भर्ती है। जब वह अस्पताल पहुंचे तो आवेदित मृत अवस्था में था। वीरेंद्र ने आरोप लगाया कि यतिन और अमित द्वारा उसके बेटे को धमकाया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...