नई दिल्ली, जनवरी 19 -- नई दिल्ली, व. सं.। अमर कॉलोनी में प्रॉपर्टी विवाद के चलते मां की पिटाई का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोपियों ने युवक पर बोतल से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मां-बेटे को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। पीड़िता 44 वर्षीय खुशनुमा फुटपाथ पर दुकान लगाती हैं और उनका देवर महावीर से विवाद चल रहा था। घटना के दौरान महावीर ने पहले खुशनुमा से मारपीट की और फिर बीच-बचाव करने आए बेटे साहिल पर बोतल से वार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...