हल्द्वानी, जून 21 -- हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली स्नातक की छात्रा 17 जून को तिकोनिया स्थित डिग्री कालेज में प्रैक्टिकल की परीक्षा देने गई थी। देर शाम तक छात्र वापस नहीं लौटी। बिहार के वैशाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति हल्द्वानी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी 17 साल की है। वह कालेज गई लेकिन वापस नहीं आई। उसका कहीं भी पता नहीं चल पा रहा है। हल्द्वानी कोतवाल राजेश कुमार ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...