बेगुसराय, जनवरी 29 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। रजिस्ट्रेन नंबर वाली पट्टी पर प्रेस, पुलिस, आर्मी से लेकर अन्य सांकेतिक शब्द लिखी बाइक व वाहनों की जांच होगी। जांच में गलत पाये जाने पर वैसे लोगों के खिलाफ पुलिस अब सख्ती से निपटेगी। यह आदेश डीजीपी ने दिया है। डीजीपी कार्यालय से 28 जनवरी को निर्गत आदेश में पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि ऐसा पाया जा रहा है कि कई वाहनों पर प्रेस, पुलिस, आर्मी व अन्य सांकेतिक शब्द रजिस्ट्रेन पट्टी पर अंकित कर उपयोग किया जा रहा है। वाहन में प्राय: कोई पुलिस कर्मी या प्रेस कर्मी सवार नहीं रहते हैं। वाहनों पर प्रेस या पुलिस लिखकर असमाजिक व अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों के द्वारा अपराध व असमाजिक कार्य के लिए उपयोग किये जाने की संभावना प्रबल रहती है। ऐसी स्थिति में असमाजिक एवं अपराधिक तत्वों की गतिविधि पर अंकुश व अपराध...