फरीदाबाद, अप्रैल 14 -- पलवल,संवाददाता। कंपनी में जबरन प्रेस मशीन चलवाने से हेल्पर का एक हाथ कटने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने कंपनी के मालिक और सुपरवाइजर के खिलाफ केस दर्ज किया है। सदर थाना प्रभारी के अनुसार, रायदासका गांव निवासी सोनू ने दी शिकायत में कहा है कि वह कबसन कंपनी नजदीक सूर्या होटल बामनीखेड़ा में हेल्पर का काम करता है। 31 मार्च व एक अप्रैल को कंपनी का प्रेस ऑपरेटर नहीं आया। ऑपरेटर नहीं आने पर कंपनी मालिक विवेक और सुपरवाइजर देवेंद्र ने उसे जबरदस्ती प्रेस चलाने को कहा। पीड़ित के मना करने पर उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी गई। मजबूरी में वह प्रेस मशीन को चलाने लगा। इस दौरान असका सीधा हाथ प्रेस में आकर कट गया। शिकायत में कहा है कि वह गरीब आदमी है और उसके पिता की मौत होने के बाद घर के लालन-पालन की जिम्मेदारी भी उसे कंधों पर ...