हजारीबाग, अगस्त 18 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि। झील परिसर स्थित प्रेस क्लब, हजारीबाग में श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया। इसमें पत्रकारिता को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पत्रकार हरिनारायण सिंह को नमन करते हुए उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया गया। झारखंड के पुरोधा, जन नायक और सामाजिक न्याय के अगुवा दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन और झारखंड अलग राज्य आंदोलनकारी शिक्षा मंत्री राम दास सोरेन को भी श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष उमेश प्रताप ने कहा कि अलग राज्य निर्माण में शिबू सोरेन और रामदास सोरेन की भूमिका और पत्रकारिता के क्षेत्र को एक नया आयाम देने वाले हरिनारायण सिंह जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता हैं। कुछ दिनों के अंतराल पर तीनों का निधन से समाज को क्षति हुई है और इसकी भर...