बेगुसराय, जुलाई 21 -- बरौनी। बरौनी शहरी व ग्रामीण इलाकों में इन दिनों वाहनों में लगे उच्च ध्वनि देने वाले प्रेशर हॉर्न से ध्वनि प्रदूषण अधिक हो रही है। बाइक हो या ई-रिक्शा या फिर अन्य छोटी बड़ी गाड़ी लोगों का ध्यान आकर्षित करने को लेकर कंपनी के द्वारा दिए गए हॉर्न को चेंज करा कर उसमें प्रेशर हॉर्न लगा रहे हैं। इससे सबसे अधिक परेशानियों का सामना मरीजों व बुजुर्गों को करना पड़ता है। दिल की बीमारी वाले मरीजों को अधिक भय बना रहता है जिसे देखने वाला कोई नहीं है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले में अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...