बाराबंकी, सितम्बर 21 -- फतेहपुर। कस्बे के मोहल्ला देवखरिया पुरवा में रविवार शाम खाना पकाने के समय अचानक प्रेशर कुकर फट गया। खाना पका रही किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई। जिसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। रविवार की शाम 6 बजे देवखरिय पुरवा निवासी बनवारी की पुत्री नंदनी (16) रसोई में खाना पका रही थी। इसी दौरान प्रेशर कुकर अचानक जोरदार धमाके के साथ फट गया। कुकर फटने से निकली तेज भाप और गर्म दाल सीधे नंदनी के ऊपर आ गिरी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। धमाके की तेज आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य और आस-पड़ोस के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। परिजनों ने एम्बुलेंस उसे उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे। जहा उसका उपचार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...