फिरोजाबाद, अप्रैल 29 -- थाना दक्षिण क्षेत्र में रविवार रात एक प्रेशर कुकर फट गया जिससे तीन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए थे। परिजन ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हिमांयुपुर निवासी सोनू के घर रविवार देर शाम खाने बन रहा था। उसकी पत्नी ने कुकर में दाल बनने के लिए गैस पर चढ़ा रखी थी। बच्चे वहीं खेल रहे थे। तभी अचानक तेज आवाज के साथ कुकर फट गया। जिससे वहां खेल रहे सोनू की 13 वर्षीय पुत्री उर्वशी, मन्नत, वंश गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...