लखनऊ, दिसम्बर 13 -- -एक टीम लोगों को लाने ले जाने की व्यवस्था में जुटी पीएम के आगमन को देखते हुए की जा रही है विशेष तैयारी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं। ऐसे में एलडीए के उपाध्यक्ष समेत 20 आला अफसर-इंजीनियरों ने वहां कैम्प कार्यालय बना लिया है। एलडीए के अनुसार 20 दिसम्बर तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का लक्ष्य है। साथ ही यह भी तय किया जा रहा है कि लोकार्पण समारोह में आने वाली बसों की पार्किंग कहां होगी। कुल 2500 बसें अलग-अलग जिलों से आ रही हैं। ऐसे में कलर कोडिंग के आधार पर जिलों को बांटते हुए उनकी पार्किंग तय की जा रही है। इसके अलावा विशिष्ट अतिथियों और निजी वाहनों से आने वालों के लिए पार्किंग की अलग व्यवस्था की जा रही है। तैयारियों में एलडीए के अलावा जिला प्रशासन और नग...