बस्ती, दिसम्बर 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। रोडवेज विभाग ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण कार्यक्रम में जनमानस के आवागमन के लिए बसों का आवंटन किया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक गोरखपुर ने डिपोवार पत्र जारी कर बसों के लिए आवंटन जारी किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को इस महत्वपूर्ण परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इसको लेकर परिवहन विभाग की ओर से लोगों को ले जाने के लिए गोरखपुर क्षेत्र को 230 बसें उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र जारी कर लोकार्पण में जाने वाले यात्रियों के सहूलियत के लिए बसों का आवंटन जारी किया है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आयुष भटनागर ने बताया कि 25 दिसंबर को बस्ती डिपो से 50 बसों की मांग की गई है। इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने चालक/परिचालकों की सूची त...