कोडरमा, दिसम्बर 13 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया की प्रेरणा शाखा ने सफाई कर्मचारियों के बीच गर्म कपड़े का वितरण किया। यह कार्यक्रम प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मौके पर सारिका लड्ढा ने कहा कि सफाई कर्मचारी शहर की स्वच्छता और स्वास्थ्य व्यवस्था के अनाम नायक हैं, जो चाहे गर्मी हो, बारिश हो या कड़ाके की ठंड हर परिस्थिति में अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाते हैं। आगामी 18 से 20 दिसंबर तक अग्रसेन भवन में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक है। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्वेता गुटगुटिया, नेहा हिसारिया, सुनीता गुटगुटिया, प्रीति गुटगुटिया आदि सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...