हाथरस, जनवरी 6 -- सादाबाद- सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ को तमाम अव्यवस्थाएं मिली। जिस पर सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें दूर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय सीडीओ पी एन दीक्षित डॉ दानवीर उपस्थित नहीं थे, बताया गया कि वह किसी प्रेजेंटेशन में को ऑफिस गए थे। उपस्थित डॉक्टर नीरज द्वारा निरीक्षण के समय साथ रहे सर्वप्रथम लेबर रूम का निरीक्षण किया गया। लेबर रूम में पवित्र, स्टाफ नर्स उपस्थिति मिली लेबर रूम में समस्त व्यवस्थाएं किन्तु सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली ।उपस्थित डॉक्टर को सफाई के निर्देश दिए गए। 45 बिंदुओं पर लेबर रूम में जो सुविधा होनी चाहिए वह लगभग सभी सुविधाएं उपलब्ध मिली। एनसी वार्ड में कार्य पैनलिंग कार्य चलता मिला ज्योति पत्नी ...