गढ़वा, जून 1 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। शंकर प्रताप देव इंटर कॉलेज की छात्रा प्रेरणा सिंह ने इंटर विज्ञान संकाय में 86 प्रतिशत अंक लाकर जिलास्तर पर टॉप टेन में जगह बनाई है। उसकी सफलता पर कॉलेज प्रबंधन और परिजनों में हर्ष व्यापत है। प्रखंड क्षेत्र के मंगरदह गांव निवासी मदन सिंह की पुत्री प्रेरणा ने जैक द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा में 430 अंक प्राप्त की है। प्रेरणा ने बताया कि इस सफलता का श्रेय उसके माता पिता के साथ गुरुजनों को है। उनसे बेहतरीन मार्गदर्शन है। उसने बताया कि उसका लक्ष्य आगे चलकर आईआईटी करना है। उधर स्थानीय मां नगीना शाही इंटर कॉलेज की छात्रा काली गुप्ता ने कॉमर्स संकाय में जिला टॉप टेन में जगह बनाने में सफल रही। काली ने कॉमर्स परीक्षा में 413(83 प्रतिशत) अंक प्राप्त की है। विशुनपुरा निवासी प्रमोद प्रसाद गुप्ता और रूपा गुप्ता...