रिषिकेष, सितम्बर 28 -- रानीपोखरी मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्योहार के समय वोकल फॉर लोकल का आह्वान किया और आत्मनिर्भर भारत की ताकत को बढ़ावा देने को कहा गया। राज्य मंत्री सुभाष बर्थवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत स्वर कोकिला लता मंगेशकर और शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि देकर की। उन्होंने कहा कि देश की संस्कृति और स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान हर नागरिक को प्रेरित करता है। उन्होंने त्योहार में लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने को प्रेरित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि मन की बात केवल संवाद नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा तय करने वाला अभियान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का संदेश हर नागरिक तक पहुँचता ह...