भागलपुर, दिसम्बर 31 -- मानव जीवन में प्रेम से बढ़कर कुछ भी नहीं है। प्रेम ही जगत का सार तत्व है। प्रेम ही भक्त और भगवान का वास्तविक स्वरूप है। प्रेम साक्षात परमात्मा है तथा परमात्मा प्राप्ति का साधन भी प्रेम ही है। उक्त बातें हरिद्वार से पधारे स्वामी सुबोधानंद जी महाराज ने चौक बाजार स्थित नई दुर्गा स्थान के प्रांगण में चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा के छठे दिन श्रोताओं के बीच कही। उन्होंने कहा कि प्रेम के कारण भगवान अपने भक्तों के अधीन होकर अनेक प्रकार की लीला करते हुए भक्तजनों को आनंद प्रदान करते हैं। इस अवसर पर श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह की झांकी प्रस्तुत की गई, जिसे देखकर सभी श्रोता आनंदमग्न होकर नाचने को विवश हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...