आगरा, जून 11 -- प्रेम विवाह करने के दो वर्ष बाद ही वैचारिक मतभेद सामने आ गए। दंपति ने आपसी सहमति का हवाला देकर तलाक कराने को अदालत में याचिका प्रस्तुत की। अदालत ने सुनवाई के बाद विवाह विच्छेद करने के आदेश दिए। एत्मादुद्दौला क्षेत्र में रहने वाले युवक-युवती ने जुलाई 23 में प्रेम विवाह किया था। आरोप है कि कुछ दिनों बाद ही किसी कारण दोनों में वैचारिक मतभेद शुरू हो गए। विवाह के मात्र 21 दिन बाद ही तीनों अलग-अलग रहने लगे। 13 माह बाद आपसी सहमति से विवाह विच्छेद याचिका अदालत में प्रस्तुत की। उनकी तरफ से पैरवी अधिवक्ता शिव शंकर मुदगल ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...