अररिया, मई 28 -- भरगमा, निज संवाददाता। गे बेटी कहैय रहियो न कि प्रेम विवाह मत कर । प्रेम बाला शादी नैय टिकैछैय । चिता के पास पहुंचते ही यह कहते हुए दहाड़ मार कर रोने लगे मृतक के पिता कुशमौल निवासी मृतका के 60 वर्षीय पिता नारायण शर्मा । भरगामा पुलिस के साथ जैसे हीं नारायण शर्मा अपनी पुत्री के चिता के पास पहुंचा की दहाड मारकर रोने लगा और कहने लगा बेटी तुझे बार-बार समझा रहा था कि प्रेम विवाह मत करो । मैं कोई अच्छा सा लड़का देखकर तुम्हारी शादी कर दूंगा । लेकिन तुमने मेरी एक न सुनी और आज तुम हम सभी को छोड़कर इस दुनिया से विदा हो गई। इतना सुनते ही पास खड़े पुलिस वालो ने उसे संभाला और बगल मे बैठाया । इस दौरान रोते बिलखते मृतक के पिता ने अपनी बेटी की दहेज के लिए हत्या की बात कही । मृतका के पिता कुशमौल गांव वार्ड संख्या 9 निवासी नारायण शर्मा ने बताया ...