मैनपुरी, जुलाई 21 -- प्रेम विवाह करने वाली युवती ने परिजनों पर पति को परेशान करने और उसकी हत्या करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। डीएम, एसपी और मुख्यमंत्री को भी युवती की ओर से इस संबंध में शिकायती पत्र दिए गए हैं। शिकायती पत्र मिलने के बाद एलाऊ पुलिस मामले की जांच कर रही है। एलाऊ थाना क्षेत्र के कस्बा एलाऊ निवासी एकता लक्ष्मी ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि हरिओम पुत्र दिनेश कुमार निवासी एलाऊ दिल्ली में प्राइवेट नौकरी कर रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात उससे हो गई। दोनों के बीच दोस्ती हुई तो शादी करने का फैसला कर लिया लेकिन घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे। पांच मई 2025 को आर्य समाज मंदिर फरीदाबाद में हरिओम से उसने शादी कर ली। 14 जुलाई को वह अपने पति हरिओम के साथ मैनपुरी आ गई लेकिन उसके पिता राजू पुत्र सुम्मेर सिंह, चाचा राहुल फोन...