गिरडीह, जुलाई 17 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी 22 वर्षीय आनंद कुमार यादव की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है। एसडीपीओ खोरीमहुआ ने बुधवार शाम को पत्रकार सम्मेलन में इसका खुलासा किया है। एसडीपीओ ने बताया कि कॉल डिटेल के आधार पर आनंद के चचेरे भाई कमलेश यादव तक पुलिस पहुंची और उसके बाद हत्या का खुलासा हो गया। उन्होंने बताया कि आनंद की हत्या में गिरफ्तार उसका चचेरा भाई कमलेश ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। साथ ही बताया है कि उसने बियर में महुआ शराब मिलाकर पिलाया था। इसके अलावा शराब में सिगरेट का जला डस्ट मिलाकर भी पिलाया था और उसके बाद आनंद की चाकू से गर्दन काटकर हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि अब तक सिर बरामद नहीं किया जा सका है। सिर की तलाश पुलिस कर रही है। उन्होंने बताया कि इ...