बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- प्रेम-प्रसंग में हुई थी ईशु की हत्या खुदागंज थाना क्षेत्र के वरदाहा गांव में मिली थी लाश हत्या के 4 आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार इस्लामपुर, निज संवाददाता। खुदागंज थाना क्षेत्र के वरदाहा गांव के खंधे में सोमवार की सुबह सुभाष चौरसिया के 25 वर्षीय पुत्र ईशु कुमार की लाश मिली थी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। प्रेम-प्रसंग में उसकी हत्या की गयी थी। पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। हिलसा डीएसपी टू कुमार ऋषिराज ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए तकनीक के सहारे अनुसंधान शुरू किया गया। इसके बाद हत्या के आरोपित पंजाबी मांझी, तमिल कुमार उर्फ अजीत मांझी उर्फ लड्डू कुमार, सूरज कुमार व नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया। इन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पी...