बेगुसराय, जुलाई 23 -- खोदावन्दपुर, निज प्रतिनिधि। प्रेम-प्रसंग में यूपी से भागी लड़की को उत्तर प्रदेश पुलिस ने खोदावन्दपुर पुलिस के सहयोग से बुधवार की सुबह दौलतपुर गांव के वार्ड नंबर सात से बरामद किया। इसके साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली। आरोपी युवक की पहचान खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के वार्ड नंबर सात निवासी लाला दास के पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है। यूपी पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक मजदूरी करता था। इसी दौरान वह लड़की को अपने जाल में फंसा कर ले भागा। लड़की के परिजनों की शिकायत पर तकनीकी सहयोग से लड़की की सकुशल बरामदगी हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...