पीलीभीत, जनवरी 6 -- बीसलपुर। राजस्थान में एक कंपनी में काम कर रहे युवक व युवती के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों एक दूसरे से मिलने लगे। परिजनों को जब जानकारी हुई तब परिजन युवती को लेकर घर आ गए। युवक युवती को अपने साथ लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीसलपुर के एक मोहल्ला निवासी युवती अपने परिवार के साथ राजस्थान में सीडी कंपनी में कार्य करता था। उसकी पुत्री का थाना भुता क्षेत्र के गांव मंडोरा निवासी मोरपाल से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों का जब अधिक मिलना जुलना शुरू हुआ तब युवती के परिजनों ने आपत्ति की और पुत्री व परिवार सहित घर लौट आए। जहां से मोरपाल युवती को अपने साथ कहीं लेकर चला गया। परिजनों ने काफी तलाश किया कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने मोरपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...