मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर। करजा थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को प्रेम-प्रसंग में 18 साल की युवती ने जहर खा लिया। परिजनों की मदद से उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि गांव के ही एक युवक से युवती का प्रेम-प्रसंग है। युवक विदेश में रहता है। युवक के परिजन इसके खिलाफ है। शनिवार की सुबह युवती कोचिंग से आ रही थी। रास्ते में युवक की मां ने युवती से गाली-गलौज और मारपीट की। इससे आक्रोशित होकर युवती ने जहर खा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...