फतेहपुर, अगस्त 9 -- गाजीपुर। थाना क्षेत्र के कुआंपार मजरे लमेहटा गांव में शुक्रवार को एक युवक ने गांव किनारे महुआ के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। प्रेम प्रसंग को आत्महत्या की वजह माना जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव निवासी 20 वर्षीय नीरज निषाद अपने छह भाइयों में चौथे नंबर पर था और गांव में रहकर खेती-बाड़ी व मवेशियों की देखभाल करता था। परिजनों के अनुसार सुबह करीब 10 बजे वह खेत की ओर निकला था। कुछ देर बाद जंगल की ओर गए ग्रामीणों ने उसका शव महुआ के पेड़ से लटकता देखा और परिजनों को सूचना दी। ग्रामीणों के मुताबिक नीरज बीते तीन महीने से अपनी बहन की ससुराल में में रुका था। इसी दौरान वहां पड़ोस की एक युवती से उसकी बातचीत शुरु हो गई थी। दोनों के बीच फोन पर अक्सर बातें होती थीं। नीरज इसे ल...