बिहारशरीफ, सितम्बर 22 -- प्रेम प्रसंग में फरार नाबालिग बरामद घाटकुसुंभा, निज संवाददाता। बावघाट थाना क्षेत्र के एक गांव से दस दिन पूर्व प्रेम प्रसंग में फरार नाबालिग को पुलिस ने बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी शंकर कुमार ने बताया कि कोईलवर निवासी ध्रुव कुमार के साथ नाबालिग घर से फरार हो गई थी। परिजन द्वारा थाने में इसकी शिकायत की गयी थी। पुलिस की दबिश के कारण युवक ने नाबालिग को उसके गांव पहुंचाकर खुद फरार हो गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...