बेगुसराय, अप्रैल 28 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन करने में जुट गई है। बताया जाता है कि विजय महतो का 25 वर्षीय पुत्र रौशन को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा पीटने के क्रम में वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए निजी क्लीनिक ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद पीड़ित परिवार में गम और गुस्सा है। मृतक के भाई गुलशन ने बताया कि दिवंगत रौशन का गांव के ही एक शादी शुदा युवती के साथ प्रेम-प्रसंग था। वह निरंतर रौशन से शादी करने के लिए दबाव डाल रही थी। लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं था। गुलशन ने बताया कि इसको लेकर कई बार पंचायती भी हुई थी। लेकिन दोनों में समझौता नहीं हुई...