हमीरपुर, नवम्बर 24 -- बिवांर। थाना के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी अपने पड़ोसी गांव में हाई स्कूल की छात्रा है अपनी परिजनों के साथ घाटमपुर की ईंट भट्ठा में रहकर मजदूरी करती रही है। भट्ठा में थाना मौदहा के भुलसी गांव का युवक अपने परिवार के साथ मजदूरी करता था। इस दौरान युवक का किशोरी से प्रेम हो गया। बीते दिनों किशोरी के परिजन घर आ गए। दो दिन पूर्व बुआ के ष्घर मेला देखने की बात कहकर निकली किशोरी गायब हो गई। किशोरी की मां ने युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। वहीं ललपुरा थानाक्षेत्र के एक गांव की युवती फोन सही कराने की बात कहकर छानी आई। इसके बाद प्रेमी संग गायब हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...