समस्तीपुर, जुलाई 19 -- समस्तीपुर। ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा दक्षिणी पंचायत के खेदूंटांड़ पोखर के किनारे रविवार को एक किशोर की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक सरायरंजन थाना क्षेत्र के नौवाचक के अमरजीत कुमार का पुत्र प्रिंस कुमार (16) था। इस मामले गिरफ्तार आरोपी ने अपना जुर्म की स्वीकर कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के खेदूंटांड़ वार्ड-11 के रामाश्रय मश्रिा के पुत्र कृष्ण मुरारी उर्फ राजा मश्रिा और ताजपुर थाना क्षेत्र के ही उमेदपुर के मो. नईम के पुत्र मो. मोबीन के रूप में की गई है। इसको लेकर शुक्रवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार की सुबह ताजपुर थाना क्षेत्र के खेदूटार स्थित नुनु बाबू के पोखर के समीप बालक के शव पाए ...