औरंगाबाद, मई 26 -- मदनपुर के सरस्वती मोहल्ला स्थित सूर्य मंदिर में सोमवार को प्रेमी युगल धनंजय कुमार और किरण कुमारी ने शादी रचाई। दोनों पूर्णाडीह भुइयां टोले पक्का पर के निवासी हैं और पिछले दो वर्षों से उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। 10 दिन पहले दोनों घर से भाग गए थे, जिसके बाद मामला मदनपुर थाना पहुंचा। दोनों परिवारों की सहमति के बाद मंदिर में उनकी शादी संपन्न हुई। शादी के बाद दोनों ने भगवान सूर्य का आशीर्वाद लिया और अपने घर लौट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...