बुलंदशहर, जुलाई 29 -- पहासू क्षेत्र के गांव फजलपुर में प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत खराब होने पर परिजन उसे निजी चिकित्सक के यहां लेकर गये, जहां से हायर सेन्टर रेफर कर दिया। अलीगढ़ स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। मृतक पालिटेक्निक करके कासिमपुर पावर हाउस में अप्रेंटिस कर रहा था। जवान बेटे की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है मृतक के पिता देवदत्त ने बताया कि पड़ोस के गांव की युवती के साथ अरुण का प्रेम प्रसंग था। युवती की शादी कहीं और तय होने से वह परेशान था। जिससे आहत होकर उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। मृतक के पिता ने युवती सहित चार लोगों के खिलाफ बेटे का मानसिक उत्पीड़न करने तथा आत्महत्या के लिए उकसाने की तहरीर दी है। थाना प्रभारी अशोक कुमार सिं...