उन्नाव, जनवरी 29 -- उन्नाव, संवाददाता। कथित प्रेम प्रसंग, धमकी और पैसों की मांग से आहत होकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने प्रेमिका के पिता पर उत्पीड़न और 12 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दंपति समेत पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के दुष्प्रेरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के अकरमपुर गांव निवासी 23 वर्षीय ललित कश्यप पुत्र दुर्गा शंकर ने बुधवार फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों ने उसका शव लटका देखा तो घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार, ललित वर्ष 2023 से मगरवारा निवासी एक किशोरी के संपर्क में था। दोनों के बीच संबंध होने की बात सामने आने के बाद किशोरी के पिता ना...