गाज़ियाबाद, जुलाई 11 -- गाजियाबाद। साईं बाबा के शताब्दी जन्मोत्सव समारोह को लेकर प्रेम प्रवाहिनी रथयात्रा की शुक्रवार को शुरुआत की गई। साईं सेवा संगठन और परिवर्तन स्कूल राज नगर एक्सटेंशन द्वारा 11 से 17 जुलाई तक आयोजन किया जाएगा। रथयात्रा साईं बाबा के उपदेशों को फैलाने के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें शांति और प्रेम का संदेश दिया गया। इसकी शुरुआत 11 जुलाई को राजनगर एक्सटेंशन स्थित परिवर्तन स्कूल से हुई। स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षकों और छात्रों ने बहुत भाव से रथ का स्वागत किया। बच्चों के रंगारंग प्रदर्शन ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। यहां से रथ प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक स्थलों का दौरा करेगा। 12 जुलाई को रथ हनुमत धाम मंदिर, लाजपत नगर और राजेंद्र नगर, साहिबाबाद के क्षेत्रों में जाएगा। 13 और 14 जुलाई को रथ लक्ष्मी नारायण मंदिर, रामलीला म...