लखीसराय, अप्रैल 28 -- चानन, निज संवाददाता। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा मननपुर बाजार में पांच दिवसीय श्री राम चरितमानस एवं गीता ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्वालु कथा सूनने आएं। संस्थान के संस्थापक सर्वश्री आशुतोष जी महाराज के शिष्य स्वामी संसदानंद की अगुवाई में आहूत पांच दिवसीय कथा ने दूसरे दिन संध्या संजू भारती ने भगवान सुखदेव एवं राजा परीक्षित संवाद पर विस्तार से चर्चा की। भगवान द्वारा राजा के प्रनों को दिए गए जबाबों को अपने ठंग से प्रस्तुत करते हुए भारती ने कहा कि कथा श्रवण, श्री हरि कीर्तन एवं प्रभू का नित्य स्मरण करने से निचित रूप से जीवन सफल होता है। वहीं अमृता भारती ने कहा कि मन की एकाग्रता के चार रास्तों की चर्चा करते हुए आसन, वास, सत्यसंग एवं इन्द्रियों पर संयम रखने पर विस्तार से चर्चा की गई। भक्त ...