समस्तीपुर, मार्च 9 -- ताजपुर। सिरसिया स्थित मोरवा विधायक रणविजय साहू के आवासीय परिसर में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक रणविजय साहू ने सभी कार्यकर्ताओं व आगंतुकों को अबीर ग़ुलाल लगाकर रंगोत्सव की शुभकामनायें दी। उन्होंने लोगों से होली का त्यौहार आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। साथ ही गणमान्य अतिथियों को पाग, चादर, माला से सम्मानित किया। साथ ही सांस्कृतिक होली गीत कार्यक्रम के लुत्फ़ उठाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...