अमरोहा, मई 13 -- परिजनों से छिपकर प्रेमी युगल फरार हो गया। काफी तलाश करने पर भी कुछ पता नहीं चला। मामले में किसान ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां एक किसान का परिवार रहता है। उनकी 18 वर्षीय बेटी को नूरपुर तुगलकाबाद निवासी शाहरुख बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमीयुगल जिस समय फरार हुआ परिवार के लोग कहीं रिश्तेदारी में गए हुए थे। एसओ कोमल तोमर ने बताया कि मामले में आरोपी शाहरुख के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर युवती को बरामद किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...