छपरा, अगस्त 20 -- तरैया । थाना क्षेत्र के फेनहारा गांव में घर से ही अपने प्रेमी संग युवती फरार हो गई है। इस सम्बंध में पीड़िता की माता ने शादी की नीयत से अपहरण करने के लिए गांव के धर्मेन्द्र प्रसाद सहित चार लोगों को नामजद किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब किया बरामद पानापुर। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मंगलवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के बगडीहा गांव स्थित एक पोखर में 20 लीटर के 28 गैलन में छिपाकर रखे गए 560 लीटर अवैध शराब कच्चा स्प्रिट बरामद किया है। थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर अवैध शराब से जुड़े कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । मारपीट में छह लोग गम्भीर रूप से घायल , अस्पताल में भर्ती तरैया। थाना...