मोतिहारी, नवम्बर 5 -- हरसिद्धि। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी है। बताया जाता है कि युवती का दो वर्षों से एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। भनक मिलने के बाद युवती को उसके परिजन प्रदेश में अपने साथ रखे थे। इधर, जब उसकी शादी तय हुई तो उसे प्रदेश से घर लाया गया। इसी माह में उक्त लड़की की शादी होने वाली थी। घर आने के बाद फिर प्रेमी के साथ युवती का प्यार परवान चढ़ा। दोनों मंगलवार रात में फरार हो गए। मामले में फरार युवती के पिता ने थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी है। इसमें कहा है कि उसकी पुत्री शौच करने रात में घर से निकली। उसके बाद जब वापस नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू किया। खोजबीन मे मालूम हुआ कि उसकी लड़की को जैल मुरारपुर के गणेश साह का पुत्र रवि कुमार, गणेश साह की पत्नी देवनती देवी, मोहब्बत छपरा के राम...