मेरठ, मार्च 20 -- कंकरखेड़ा। थाना क्षेत्र निवासी एक महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। महिला की गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने सोमवार रात महिला, प्रेमी और एक अन्य युवक को सोनीपत से बरामद कर लिया और थाने ले आई। पुलिस के अनुसार सरधना रोड की एक कॉलोनी निवासी युवक ने कुछ दिन पूर्व थाने पर तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी पत्नी का एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया था। 10 दिन पूर्व महिला प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। परिजनों ने आसपास के क्षेत्र में महिला की तलाश की थी लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने महिला के नंबर की सीडीआर निकाली जिसके बाद महिला की लोकेशन सोमवार रात सोनीपत में मिली। पुलिस ने सोनीपत में एक मकान पर छापा मारकर महिला सहित दो युवकों को पकड़ लिया। पुलिस तीनों को ...