कौशाम्बी, जुलाई 3 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 16 साल की बेटी को वर्ष 2023 में पड़ोसी युवक फुसलाकर भगा ले गया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर बेटी को करीब 50 दिन बाद बरामद कर पाई थी। बरामदगी के बाद नौ जून 2024 को बेटी फिर से प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। इस बार आरोपी के खिलाफ अपहरण के साथ रेप व पॉक्सो एक्ट का मामला भी दर्ज कराया गया। पुलिस ने मुकदमे की जांच कर चार्जशीट तो दाखिल कर दी लेकिन, गिरफ्तारी नहीं की। इसका परिणाम रहा कि बीते 30 जून को आरोपी फिर से किशोरी को भगा ले गया। कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक व किशोरी की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा। किशोरी के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...