लखीमपुरखीरी, मई 1 -- गोला गोकर्णनाथ। एक युवती अपने प्रेमी के साथ चली गई। उसके भाई ने अपनी 19 वर्षीय बहन के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिजन बताते हैं कि युवती 18 अप्रैल को दोपहर करीब 1:30 बजे घर से बाजार जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। तब उसकी तलाश शुरू की गई। पहले रिश्तेदारी और आसपास के क्षेत्रों में खोज हुई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। बाद में सूचना मिली कि युवती को आसिफ निवासी बेहजम थाना नीमगांव बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...