कन्नौज, दिसम्बर 2 -- गुरसहायगंज। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति अपनी पत्नी की तलाश कर रहा है। पति ने कोतवाली में उसके प्रेमी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि सोमवार की सुबह उसकी पत्नी 35 वर्षीय को पड़ोसी दानिश नामक युवक उसकी पत्नी को बहला फुसला कर लेकर चला गया है। उसके दो बच्चे भी हैं। मां के गायब होने से बच्चे भी परेशान हैं। गायब हुई पत्नी को काफी तलाश किया। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग रहा है। उसकी पत्नी से दानिश बात चीत करता रहता था। इसलिए उसे आशंका है कि दानिश मेरी पत्नी को बहला फुसला कर लेकर चला गया। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके गायब महिला की तलाश के साथ ही आरोपित युवक की भ...