पीलीभीत, अगस्त 10 -- ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 7 अगस्त की शाम तीन बजे उसकी साढ़े 17 वर्षीय पुत्री को एक युवक अपने दो साथियों की मदद से बहला फुसलाकर ले गया। पुत्री, अपने साथ नकदी और जेवर भी लेकर गई है। पुलिस ने तहरीर पर राजीव जायसवाल व उसके सहयोगी सचिन और विकास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इधर एक गांव निवासी महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री को गांव बलरामपुर निवासी अमरपाल साथ ले गया है। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...