हाजीपुर, नवम्बर 20 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। राघोपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार रामपुर श्यामचंद पंचायत से उड़ीसा राज्य से प्रेम प्रसंग मामले में फरार लड़का एवं लड़की को पकड़ कर उड़ीसा पुलिस के हवाले किया। राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि थाने के एसआई राजू कुमार के साथ मिलकर रामपुर श्यामचंद पंचायत से सरपंच शिवजी ठाकुर के पोता नीतीश कुमार, पिता रमेश ठाकुर को गिरफ्तार कर उड़ीसा पुलिस की हवाले किया। थानाध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि 02 नवंबर 2025 को नीतीश कुमार ने शादी करने के नियत से उड़ीसा से एक लड़की को भगाकर अपने गांव रामपुर ले आया था। लड़की के पिता ने नीतीश कुमार के खिलाफ उड़ीसा राज्य के राबा थाना में एफआईआर दर्ज कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...