औरंगाबाद, मई 19 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर थाना क्षेत्र के आगरा गांव निवासी सुरेश यादव की बेटी सोनम कुमारी और गैवाल गंज निवासी सत्येंद्र यादव के बेटे आदित्य कुमार ने दो साल से चल रहे प्रेम प्रसंग को सोमवार को शादी के बंधन में बदल दिया। मदनपुर के सरस्वती मोहल्ला स्थित सूर्य मंदिर में सादगी भरे समारोह में दोनों ने विवाह रचाया। दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी सोनम के परिजनों को हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने आदित्य के परिवार पर शादी का दबाव बनाया। कई पंचायतों के बाद भी बात नहीं बनी तो मामला मदनपुर थाना पहुंचा। थानाध्यक्ष राजेश कुमार की मध्यस्थता में दोनों पक्षों ने विवाह का फैसला लिया। ग्रामीणों और परिजनों की मौजूदगी में प्रेमी युगल ने सूर्य मंदिर में सात फेरे लिए। इस अवसर पर कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...