वाराणसी, दिसम्बर 8 -- पिंडरा (वाराणसी), संवाद। फूलपुर थाना क्षेत्र के दो गांवों के प्रेमी युगल ने सोमवार को एक रेस्टोरेंट में जहर खा लिया। परिजनों ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। लड़के की छोटी बहन की सोमवार को शादी थी। उसके भाई शादी 7 दिसंबर को थी। फूलपुर थाने के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन परिजन तैयार नही थे। वाराणसी-जौनपुर फोरलेन स्थित बेलवा ओवरब्रिज स्थित रेस्टोरेंट में दोनों मिले और बातचीत के दौरान एक साथ जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर रेस्टोरेंट मालिक ने लड़के के परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां के चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद लड़के के घर में शादी की खुशियां काफूर हो ...